ऐसे मिलेगी सक्सेस Morning Motivation in Hindi ।। सफलता पर लेख 

Click here to get this post in PDF

ऐसे मिलेगी सक्सेस Morning Motivation in Hindi सफलता पर लेख 

यदि आप सफ़लता पाना चाहते हैं तो आपको अपने जीवन में कुछ बातों को अपनाना होगा ।

हारने का मन डर से निकाल दें

लाइफ में आगे बढ़ने के लिए बहुत जरूरी है कि हम मन से हार का डर निकाल दें । कई बार इंसान कुछ हासिल करने वाला होता है लेकिन हार के डर के कारण ही वह हिम्मत नहीं कर पाता । यदि हमें अपने अंदर की पॉजिटिव एनर्जी को जगाना है या पूरे ऊर्जा के साथ काम करना है तो हार की डर के बजाय जीत की उम्मीद को देखना होगा… । कोई भी काम हाथ में लेने के बाद डरिये मत.. यदि आप स्टार्टअप कर रहे हैं तो हारने का डर मन में आएगा ही ! लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उस डर के साथ चिपक कर बैठे रहें… यदि आपको सफल होना है तो हारने का मन डर से निकाल दें….

Image : pixabay.com

लीक से हटकर काम कीजिये

लाइफ में कुछ बड़ी सफलताएँ हासिल करने के लिए जरूरी है कि लीक से हटकर काम करें । अपने ideas में कुछ नयापन लायें । नए विचारों को अपनी लाइफ में जगह दीजिये । पुराने रास्तों पर चलते रहेंगे तो कुछ नया और कुछ बड़ा हासिल नहीं कर पायेंगे । इसलिए आगे बढ़ने के लिए अपने रास्ते खुद बनाइए ।

आलस्य से दूर ही रहें

सफलता पाने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है – सही दिशा में मेहनत करते जाना । अगर आप आलस्य से दूर रहते हैं और लगातार अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करते जाते हैं तो आपको कभी भी निराश नहीं होना पड़ेगा । आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है । इस दुश्मन को जीतने मत दें । आलस्य करके बाद में असफल होकर रोने से बेहतर है आप इससे दूर रहें और काम करते जाएँ ।

आलोचना से न घबराएँ

आलोचना से घबराने वाला व्यक्ति कभी अपने टारगेट तक नहीं पहुँच पाता । आपको आलोचना से घबराने की बजाय अपने लक्ष्य को पाने की दिशा में आगे बढ़ते रहना चाहिए । याद रखिये लोग आपके पीठ पीछे आपकी आपकी बुराई भी करते हैं और आपकी प्रशंसा भी .. लोगों का काम ही कहना.. आप कुछ अच्छा कर रहे हों या बुरा वो आपके बारे में कमेन्ट जरूर करेंगे.. लेकिन आपको बस अपना काम करते जाना है…अगर आप मेहनत करते रहेंगे तो आपके आलोचक ही आपके प्रशंसक बन जाएंगे ।

अपने मेंटर खुद बनिये

जरूरी नहीं कि लाइफ में आपको हर बार कोई न कोई मेंटर मिले और एक-एक चीजें सिखाये । खुद ही अपना मेंटर बनिये और अपनी कमियों को दूर कीजिये । जिसको कुछ सीखना रहता है वह कहीं से भी सीख ही लेता है ।

धन्यवाद!

यदि आपके पास कोई दिलचस्प प्रेरणादायक लेख या कोई ऐसी Inspirational Story है जिसे आप दूसरों तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें [email protected] पर लिख भेजिए। साथ ही Life Changing Hindi Articles और प्रेरणादायक हिंदी कहानियों के लिए हमसे फेसबुक एवं गूगल प्लस पर जुड़िये।

इन बेहतरीन हिंदी लेखों को भी पढ़ें:

Leave a Reply